नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का जादू ओटीटी पर भले कतई नहीं चल पाया है, लेकिन नेटफ्लिक्स ने इस शो का प्रसारण इसके पहले सीजन में पूरा जारी रखने का फैसला किया है। बीते तीन दिन से मुंबई फिल्म जगत में लगातार चर्चाएं रही हैं कि ये शो बीच में ही बंद होने जा रहा है, लेकिन नेटफ्लिक्स के मुताबिक इस शो के अभी पहले सीजन की शूटिंग पूरी हुई है। शो का दूसरा सीजन आने की उम्मीद कायम है लेकिन, इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों कलर्स टीवी के एक अंताक्षरी कार्यक्रम का मेजबान बनने की कोशिश में हैं, लेकिन उनकी घटती ब्रांड वैल्यू को देखते हुए मनोरंजन बाजार में काफी हलचल है। स्टैंड अप कॉमेडियन से शो होस्ट और फिर कार्यक्रम निर्माता बने कपिल शर्मा के ओटीटी गेम प्लान पहला सीजन पूरा हो चुका है। उनके नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को दूसरे सीजन की मंजूरी देने का फैसला अभी नेटफ्लिक्स ने नही किया है लेकिन इसकी उम्मीद अब भी कायम है।
नेटफ्लिक्स के मुताबिक ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले सीजन का आखिरी एपिसोड शूट हो चुका है और उसके बाद ही शो के सेट को हटाना शुरू कर किया गया। नेटफ्लिक्स ने ये जानकारी तो नहीं दी कि इस शो के लिए इसके कलाकारों को फीस कितनी दी गई, लेकिन सूत्र यही बताते हैं कि इस शो के लिए कपिल शर्मा को करीब पांच करोड़ रुपये प्रति शो के हिसाब से भुगतान किया गया है, जबकि शो में जिस अभिनेता सुनील ग्रोवर की सबसे ज्यादा तारीफ हुई, उन्हें सिर्फ 25 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं।
Rupali Ganguly: ‘उन्हें स्मृति ईरानी से प्रेरणा लेनी चाहिए’, ‘अनुपमा’ के राजनीति में आने से खुश हैं राजन शाही
नेटफ्लिक्स के मुताबिक ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ऐसी पहली भारतीय वेब सीरीज बन गई है, जिसने उसकी ग्लोबल लिस्ट के अंग्रेजी से इतर कार्यक्रमों की टॉप 10 सूची में चार हफ्तों से लगातार जगह बनाए रखी। शो को लेकर मिली नकारात्मक प्रतिक्रियाओं से हालांकि ओटीटी भी परेशान रहा है और शो में क्या क्या कमियां रहीं, इसे लेकर देश में विस्तृत रूप से सर्वे भी किया गया। शो से लोगों को जोड़ने के लिए कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर उत्तर भारत में घर-घर घूमते रहे हैं।
Dharmendra Deol: लकीर के फकीरों पर हीमैन का तंज, क्रिप्टक पोस्ट साझा कर बोले- ‘लकीर खींचना मुझे आता नहीं’