नहर में युवकों की तलाश करते गोताखोर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के कुसमरा में दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए चार डूब गए। एक युवक को खेतों में कार्य कर रहे किसान ने बचा लिया जबकि तलाशी के बाद एक का शव बरामद कर लिया गया। बाकी दो की तलाश जारी है।
#WATCH | Mainpuri, UP: Rescue and search operation underway at Raihar canal of the Kishni Police Station area after 3 children drowned
The body of one child has been recovered and SDRF’s search operation to find the other two. https://t.co/iqhWXN0YYR pic.twitter.com/iUj9kecFqC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2024
शनिवार की दोपहर लगभग 11 बजे कस्बा मोहल्ला निवासी विष्णु पाण्डेय पुत्र रामगोविंद पाण्डेय उम्र लगभग 18 वर्ष, पार्थ उर्फ अक्की दीक्षित पुत्र अनिल दीक्षित उम्र लगभग 17 वर्ष, यश गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता उम्र लगभग 19 वर्ष व सक्षम गुप्ता पुत्र स्व. अमित गुप्ता उम्र लगभग 17 वर्ष बाइक से लोअर गंगा नहर रायहार पुल के पास नहर में नहाने गए थे। चारों युवकों ने कपड़े उतारकर बाइक पर टांग दिए और नहर में छलांग लगा दी।
पुल के निकट गहराई होने के कारण तीन युवक उसमें चले गए। सक्षम पीछे होने के कारण बच गया। तीनों साथियों को डूबता देख उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और अपने साथियों को बचाने के लिए छलांग लगा दी। खेत में काम कर रहे एक किसान ने सक्षम को डूबने से बचा लिया, लेकिन उसके तीन साथी नहर में डूब गए।
सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय गोतोखोरों को बुलाकर तीनों युवकों की तलाश शुरू करा दी। बाद में एक का शव मिल गया जबकि दो की तलाश जारी है।