बीना/सोनभद्र। विद्युत उप खंड खड़िया से चंदुआर व जमशीला बीना को सप्लाई होने वाली बिजली लगभग दोपहर से पूरी तरह बाधित रही। लाइन मैन फाल्ट खोजता रहा परन्तु समाचार लिखे जाने तक फाल्ट नही मिल सका। इस बीच उपभोक्ता गर्मी से व्याकुल रहे।
बता दें कि रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे से दो गाँव चंदुआर और जमशीला बीना मे विद्युत आपूर्ति पूरी बाधित रही। एक ओर जहाँ गर्मी अपने प्रचंड रूप मे है वही बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ता गर्मी से व्याकुल नजर आए। खड़िया उपखंड के जे ई कन्हैया तिवारी ने बताया कि बहुत ही बारीकी से तार मे फाल्ट होने के कारण लाइन मैन को फाल्ट खोजने मे काफ़ी दिक्कत हो रहा है। क्षेत्र के लाइन मैन लगे हुए है। फाल्ट मिलते ही ठीक कर दिया जायेगा। इधर उपभोक्ता का कहना है कि जबसे गर्मी तेज हुयी है। लाइन मे बार बार कट लगा जा रहा है। प्रतिदिन लाइन मैन उसी क्षेत्र मे काम कर रहे है फ़िर भी फाल्ट पकड़ मे नहीं आना हास्यास्पद है। हम उपभोक्ता गर्मी से बेहाल है।