हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में नीट की परीक्षा देकर बाहर आते छात्र- छात्राएं
– फोटो : संवाद
विस्तार
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 18 परीक्षा केंद्रों पर हुई। पंजीकृत 10,204 में से केवल 295 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 97.10 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने बताया कि रसायन विज्ञान के सवालों ने उन्हें काफी उलझाया। लेकिन जंतु विज्ञान के सवाल आसान लगे।
5 मई को परीक्षा केंद्र ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, अवर लेडी ऑफ फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंकुर पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, जीडी पब्लिक स्कूल, मदर्स टच स्कूल, नीहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संतसार पब्लिक स्कूल, अलबरकात पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल आगरा रोड, डीएस बाल मंदिर, अलीगढ़ पब्लिक स्कूल, गगन पब्लिक स्कूल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस, रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में दोपहर 12 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे।
परीक्षार्थियों की जामा तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने में दिया गया। सर्वाधिक पंजीकृत 840 परीक्षार्थी अलबरकात पब्लिक स्कूल में रहे। सबसे कम 364 परीक्षार्थी संतसार पब्लिक स्कूल में रहे। परीक्षा संपन्न होने के बाद शहर में जाम की स्थिति रही। रामघाट रोड, दुबे का पड़ाव, गांधीपार्क थाना पर परीक्षार्थियों और अभिभावकों के चलते भीड़ रही। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) अलीगढ़ की समन्वयक अंजू राठी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
रसायन विज्ञान के प्रश्न थोड़े कठिन लग रहे थे। भौतिक, जंतु और वनस्पति विज्ञान के प्रश्न आसान थे। -नितिका, बैक कॉलोनी
नीट के लिए काफी तैयारी की थी। रसायन विज्ञान के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया। लेकिन जंतु विज्ञान के प्रश्न आसान थे। -इशिता, जयगंज