घटना के बाद मौजूद पुलिस व ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बलिया जिले के सदर कोतवाली के सहरसपाली के पास एनएच-31 पर डंपर की चपेट में आने से स्कूल जा रहे छात्र की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने नो इंट्री में वाहनों के संचालन का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में कई स्कूल बसें फंसने से बच्चे परेशान हुए।
यह है मामला
सदर कोतवाली के सहरसपाली निवासी नंदलाल प्रजापति का 13 वर्षीय पुत्र अवनीश प्रजापति गांव के पास निजी स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता था। रोज की तरह सोमवार की सुबह स्कूल जा रहा था। चट्टी के पास सड़क के किनारे बालू रखा हुआ था। बालू सड़क तक फैले होने के कारण अवनीश सड़क से थोड़ा और बढ़कर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बेकाबू डंपर की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन सड़क पर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों संग ग्रामीणों ने सड़क व रिंग बांध जाम कर दिया। इसकी खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा- बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया और डंपर को कब्जे में लेकर कोतवाली चली गई।