मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले में गंगा में डूबकर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को फिर एक घटना सामने आई है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के जानकी घाट के सामने गंगा में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। युवक सोमवार को दिल्ली से काशी घूमने के लिए आया था।
यह है मामला
मंगलवार की शाम हिमांशु कुमार शर्मा (20) गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। सूचना पर पहुंचे एनडीआरएफ के जवानों ने शव को खोज कर बाहर निकाला। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता विनय कुमार शर्मा को पुलिस ने फोन से घटना की सूचना दी। परिजन शहर के लिए रवाना हो गए। मृतक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दुर्गापुरी एक्सटेंशन मंडोली का रहने वाला था। सोमवार की सुबह अपने साथी विक्रम कुमार और अरमान साहनी लुधियाना पंजाब के रहने वाले के साथ अस्सी स्थित होटल में रुका था।
हिमांशु के साथी अरमान और विक्रम कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम तीनों घूमते हुए मणिकर्णिका घाट के सामने पहुंचे थे। जहां चिताओं को जलते हुए देखकर हिमांशु ने बोला था कि मेरा भी घर इसी जगह बनेगा। उसको अपनी मौत का आभास हो गया था। साथी के मौत के बाद विक्रम और अरमान काफी दुखी हैं।