उरई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के दृष्टिगत मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल कुमार दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी कलानिधि नैथानी ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय रूरा(सिरसा) कम्पोजिट में बने मतदान केंद्र बूथ संख्या- 273, 274 का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, व्हीलचेयर एवं रैंप की व्यवस्था, छाया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता तथा मतदान कर्मी को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व को उत्सव के रूप में मनाया जाए, जिससे प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के बाद गर्व की अनुभूति हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवकांत द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।