सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80-राबर्ट्सगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त मा0 व्यय प्रेक्षक श्री असलम हसन (आई0आर0एस0) की अध्यक्षता में श्री चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक, श्री सहदेव कुमार मिश्र उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री सुभाष चन्द्र यादव अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक की उपथिति में निर्वाचन व्यय के सम्बन्ध में बैठक की गयी, इस दौरान मा0 व्यय प्रेक्षक ने समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़नदस्ता टीम, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम, लेखा टीम, एम0सी0एम0सी0 टीम के के सदस्यों के साथ बैठक की, उन्होंने कहा कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन/दुद्धी विधान सभा, उप निर्वाचन हेतु गठित टीमों द्वारा मा0 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यवाही निश्चित समय अवधि में किया जाना सुनिश्चित किया जाये, उन्होंने कहा है कि एफ0एस0टी0, एस0एस0टी0 टीमों द्वारा अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए अनाधिकृत तरीके से वाहनों के माध्यम से ले जा रहे धनराशि की चेकिंग की कार्यवाही अनवरत रूप से सुनिश्चित करायी जाये। निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाये, निर्वाचन कार्य में जिन कार्मिक अधिकारी को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, वह उस कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायें।
बैठक में मा0 व्यय प्रेक्षक ने चुनावी व्यय के संदर्भ में बरती जाने वाली निगरानी के सम्बन्ध में जानकारी दी। मा0 प्रेक्षक व्यय ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 के निर्वाचन जिला कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किये, इस दौरान टॉल फ्री नम्बर व टेलीफोन नम्बर पर प्राप्त होने वाली षिकायतों से सम्बन्धित रजिस्टर सम्बन्धितों को भेजे जाने वाले संदर्भ रजिस्टर, निस्तारण आख्या की पत्रावली का अवलोकन किया और संतोष व्यक्त करते हुए पूरी तत्परता के साथ शिकायतों का नियमित निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये, इस मौके पर मा0 व्यय प्रेक्षक ने सीविजिल ऐप से प्राप्त हो रहे शिकायतों के निस्तारण प्रक्रिया और एफ0एस0टी0 टीम के भ्रमण का वीडियो काल के माध्यम से वार्ता कर जायजा भी लिये। इस दौरान उन्होंने एम0सी0एम0सी0 व निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का भी जायजा लिये। इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया को बताया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री इन्द्रभान सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।