दुद्धी/सोनभद्र। आगामी लोकसभा चुनाव व विधान सभा उपचुनाव के मद्देनजर डीआईजी आरपी सिंह ने यूपी सीमा के विंढमगंज बॉर्डर के निरीक्षण के उपरांत स्थानीय क़स्बा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुँचे जहाँ अल्पविश्राम कर मातहतों के साथ गोपनीय बैठक कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली तथा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बरती जा रही चौकसी को लेकर यूपी, झारखड बॉर्डर की सीमा का निरीक्षण किया गया है। पत्रकारों के एक सवाल पर की पिछले डेढ़ दो वर्षों से नगर में लगातार हो रहीं कई चोरियों व टप्पेबाजी की घटना को स्थानीय पुलिस द्वारा खुलासा नही करने से नगर वासियों में भय का माहौल व्यापत है। डेढ़ वर्ष पूर्व क़स्बे के एक आढ़ती के आढ़त के बाहर खड़ी पिकअप चोरी की घटना का भी अभी तक खुलासा नही किये जाने की बात से अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह को निर्देशित करते हुए सभी घटनाओं को चुनाव उपरान्त सूची बनाकर बारी बारी से खुलासा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को सूचना तंत्र और चौकसी और मजबूत करने को कहा जिससे घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके। उधर डीआईजी के निर्देश से चोरी की घटनाओं व टप्पेबाजी की घटनाओं से पीड़ितों में आस जग गयी है।