कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भोपाल से बच्चे का मुंडन कराने के लिए सलकनपुर आया एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। छह लोगों की मौत हो गई है। सलकनपुर से लौटते समय शाम को करीब 6.20 बजे भैरव घाटी पर उनकी टवेरा कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक ने रेहटी अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। पांच घायलों को नर्मदापुरम रेफर किया था, जिसमें से तीन और लोगों की मौत हो गई। घायलों में शामिल बच्चे की हालत भी गंभीर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार भोपाल से पांडे परिवार सलकनपुर बच्चे का मुंडन कराने के लिए आया था। मुंडन कराने के बाद जब वे सलकनपुर से भोपाल वापसी के लिए निकले थे। इसी दौरान सलकनपुर की भैरव घाटी के पास उनकी टवेरा कार एमपी 04 टीए 6799 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में मौके पर ही चौक नगर डीआईजी बंगला भोपाल निवासी राजेंद्र प्रसाद पांडे पिता जगदीश प्रसाद पांडे (70) एवं शारदा प्रसाद पांडे पिता जगदीश प्रसाद पांडे (72) की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर हाउसिंह बोर्ड भोपाल निवासी लक्ष्मी नारायण (45) की अस्पताल ले लाते वक्त मौत हो गई। हादसे में नौ लोग घायल हो गए थे। इनमें मोहित पांडे पिता राजेंद्र पांडे (33) निवासी चौक नगर डीआईजी बंगला भोपाल, शिखा तिवारी पांडे पत्नी मोहित पांडे (29) निवासी चौक नगर डीआईजी बंगला भोपाल, ज्योति बाजपेई पत्नी भरत पांडे, अर्पणा बाजपेई पत्नी सुरेश पांडे, मोनिका पांडे पिता राजेंद्र पांडे, गायत्री पांडे, पुष्पलता अवस्थी स्वर्गीय सुशील अवस्थी (90), ओम पांडे पिता मोहित पांडे उम्र 5 माह, उषा पांडे पत्नी राजेंद्र पांडे निवासी चौक नगर डीआईजी बंगला भोपाल घायल हो गए। मोहित पांडेय के चचेरे भाई भरत पांडेय ने बताया कि मां अपर्णा पांडेय (60), चाची उषा पांडेय और रिश्तेदार पुष्पलता अवस्थी (85) पति स्व. सुशीलचंद्र अवस्थी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉ. सुरेंद्र चंदेल ने बताया कि बुधनी के मधुबन हॉस्पिटल में पांच लोगों का इलाज जारी है। जिस बच्चे का मुंडन था, वो भी ऑक्सीजन सपोर्ट है। गायत्री पांडे वेंटिलेटर पर है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम
रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही रेहटी थाना एवं सलकनपुर पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से घायलों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को होशंगाबाद के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें से तीन की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज रेहटी अस्पताल में ही किया गया।
मच गई चीख पुकार
हादसा इतना खतरनाक था कि वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर दब गया। हादसे के समय घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई थी। सूचना पर पहुंची रेहटी पुलिस ने मृतकों के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। वही मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। हादसे से मृतक के परिवारों में मातम पसर गया है।