आईसीजे
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को गाजा पट्टी के रफाह में इस्राइल के ताजा हमलों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) से कार्रवाई की मांग की। अदालत ने एक बयान में यह जानकारी दी।
दिसंबर में पहला आवेदन दायर करने के बाद से यह तीसरी बार है कि दक्षिण अफ्रीका ने गाजा में युद्ध को लेकर इस्राइल के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है। दक्षिण अफ्रीका ने आरोप लगाया है कि इस्राइल फलस्तीनी क्षेत्र में नरसंहार कर रहा है। वहीं, इस्राइल दक्षिण अफ्रीका के आरोपों को खारिज कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र की अदालत ने एक बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के आवेदन में कहा गया है कि रफाह में इस्राइल का अभियान मानवीय मदद और बुनियादी सेवाओं चिकित्सा प्रणाली के अस्तित्व और फलस्तीनी नागरिकों के लिए अत्यधिक जोखिम पैदा करता है। आवेदन में इस्राइल पर नरसंहार कन्वेंशन के निरंतर उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
दक्षिण अफ्रीका ने कहा, इस्राइल अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहा है। हम अदालत से इस्राइल को रफा से तुरंत वापस बुलाने और अपने सैन्य अभियान को रोकने का आदेश देने का आह्वान करते हैं। इसने एक आदेश की भी मांग की कि इस्राइल संयुक्त राष्ट्र और मानवीय मदद प्रदान करने वाले अन्य समूहों को गाजा तक निर्बाध पहुंच प्रदान करे।
रफाह में भीषण युद्ध, सीमा बंद एक लाख लोगों को भागना पड़ा
संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि गाजा के दक्षिणी शहर राफा के बाहरी इलाके में इस्राइली सैनिकों और फलस्तीनी आतंकियों के बीच भीषण युद्ध छिड़ गया है। इस कारण महत्वपूर्ण नजदीकी सहायता मार्गों से निकलना दूभर हो गया है। जबकि एक लाख से अधिक लोगों को उत्तर को तरफ भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
उन्हें नई जगह ले जाने या चिकित्सा-भोजन आदि की मदद भी नहीं है। राफा में कार्यरत ओसीएचए अधिकारी जॉर्जियोस पेट्रोपोलोस ने कहा, शहर के पास दो मुख्य सीमाएं बंद हैं। आपूर्ति में कटौती और चिकित्सा निकासी तथा मानवीय कर्मियों की आवाजाही भी रोक दी गई है। हमारे लिए भले ही गलियारे से गुजरने का आश्वासन दिया गया है लेकिन लड़ाई में सेना का इतना करीब होना मानवीय क्षेत्र के लिए स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम में शनिवार तक दक्षिणी गाजा में वितरण के लिए भोजन खत्म हो जाएगा। जबकि सुरक्षा की तलाश में करीब 30,000 लोग हर दिन राफा छोड़ रहे हैं। अब तक करीब 1.10 लाख लोग राफा छोड़ चुके हैं। इस बीच इस्राइली सेना ने दावा किया है कि उसके पास राफा पर सैन्य कार्रवाई के लिए पर्याप्त हथियार हैं।