पीएम के रोड शो के लिए बैरिकेडिंग करते मजदूर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए की जा रही बैरिकेडिंग की बल्लियां घट गई। इसके बाद कई जगह सड़कों पर स्टील की बैरिकेडिंग लगाई गई। साथ ही आसपास के जिलों से 500 बल्लियां मंगाई गई। इसके अलावा 950 और बल्लियों का ऑर्डर दिया गया है। उधर, लंका-गोदौलिया मार्ग पर जगह-जगह पैचिंग की गई और वरेका की सड़कों की पिचिंग के साथ रंग-रोगन कर चकाचक बनाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन के कई महकमे शनिवार को तैयारी में जुटे रहे। देर शाम तक जिला प्रशासन के अंदरखाने में प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट को बढ़ने-घटने को लेकर भी मंथन चलता रहा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेका लेने वाली एजेंसी के लगभग 100 कर्मी दिनभर प्रधानमंत्री के आवागमन और रोड शो रूट की वैरिकेडिंग करते रहे।