शक्तिनगर /सोनभद्र। शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग से कोयला ढुलाई के लिए लगे जर्जर वाहन से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसके अलावा इन वाहनों से सड़क पर कोयला गिरने से प्रदूषण भी फैल रहा है। इससे दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है इन वाहनों से ओवरलोड कोयला व बिना ढ़के कोल परिवहन से रास्ते भर कोयला गिरता है। इससे आस पास के लोग जान जोखिम में डालकर कोयला चुनने में लग जाते है। खड़िया बाजार मुख्य मार्ग के समीप इसी प्रकार एक ट्रेलर का डाला खुल जाने से रास्ते में कोयला गिरने से दो पहिया वाहन। चालक व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनसीएल परियोजनाओं से तापीय परियोजना के लिए सड़क मार्ग से ट्रक व ट्रेलर से कोयला भेजा जा रहा है। कोयला की ढुलाई में लगे ट्रक और ट्रेलर जर्जर हो गए है। सड़क पर गिरे कोयले का चूर्ण हवा से राहगीरों की आंख तक पहुंच जा रहा है। और तरह-तरह की बीमारियां का सामना करना पड़ रहा है और टू व्हीलर वहां गिरते हुए कोयला के चपेट में आने से टू व्हीलर से गिर जाने के कारण गंभीर चोटें आ जाती है इस कोयला बहन के चलते ओवरलोड लेकर चलते हैं जिससे कोयला रोड पर गिरता जाता है फिर वह डस्ट बंद कर हवाओं में उड़ता जाता है और घरों में डस्ट का भंडार हो जाता है जिससे गांव के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।