शक्तिनगर/सोनभद्र। उत्तर प्रदेश का एक ऐसा जिला जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश को धता बताते हुए सोनभद्र के शक्तिनगर से अनपरा थाना क्षेत्र औड़ी मोड़ तक बनी 186 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क को संबंधित अधिकारियांे की उदासीनता से अवैध पार्किंग बना दिया गया है जिससे आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओ से लोग अपनी जान गवा रहे है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज शेख ने मुख्यमंत्री पोर्टल जन सुनवाई पर शिकायत दर्ज कराते हुए अपने पत्र में कहा है कि सोनभद्र के ऊर्जाचल मंे जंगल राज क़ायम है। किलर रोड के नाम से कुख्यात औडी शक्तिनगर फोरलेन और औडी- डिबूलगंज मुख्य मार्ग पर आये दिन लोग अपनी जान सड़क दुर्घटना मे गवा रहे है। सड़क से पटरिया जहाँ नदारद है वही जहाँ पटरी है वहा अतिक्रमणकारी हावी है। उपर से कोढ में खाज बना कोयला परिवहन और विशालकाय वाहन अवैध पार्किंग बनाकर पूरा कर दे रहे है। सड़क पर अवैध पार्किंग ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस को मुँह चिढ़ा रही है। प्रशासन पर ट्रांसपोर्टर भारी है। बड़े वाहनों के बेतरतीब खडे होने से सड़क के किनारे बसे दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है कि मुख्य मार्ग पर वाहन ना खडे हो पर अनपरा और शक्तिनगर मे इसका कोई असर नहीं दिख रहा है जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है।