पंजाब की पटियाला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और चार बार की सांसद परनीत कौर ने सोमवार (13 मई) को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए चुनावी हलफनामे में 79 वर्षीय परनीत कौर ने अपनी संपत्ति 8.08 करोड़ रुपये बताई है.
बता दें परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपने पति सहित अपनी चल 4.23 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 3.85 करोड़ रुपये बताई है,
परनीत कौर ने अपने चुनावी हलफनामे में पति अमरिंदर सिंह एचयूएफ की संपत्ति का आकार 52.70 करोड़ रुपये घोषित किया है.उन्होंने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास 4.5 लाख रुपये नकद और 50.68 लाख रुपये की तीन कार है.
परनीत कौर के पास 40.79 लाख रुपये के जेवर, जबकि उनके पति के पास 65.64 लाख रुपये के सोने के जेवर हैं. परनीत कौर ने शिमला और मोहाली में अचल संपत्तियों की घोषणा भी की है.
अमरिंदर सिंह एचयूएफ के नाम पर पटियाला में मोती बाग पैलेस और मोहाली के सिसवान में एक फार्म हाउस की भी घोषणा की है. उनके हलफनामे के अनुसार उन्होंने 1964 में सेंट बेड्स कॉलेज शिमला से बीए की पढ़ाई की है.
परनीत कौर ने 9.45 लाख रुपये की अपनी देनदारी बताई है. उन्होंने घोषणा की कि उन्हें किसी भी आपराधिक मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. बता दें मार्च में बीजेपी में शामिल हुईं परनीत कौर ने 1999, 2004, 2009 और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पटियाला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.
Published at : 14 May 2024 02:34 PM (IST)
पंजाब फोटो गैलरी
पंजाब वेब स्टोरीज