लखनऊ। दिनांक 14/15 मई 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे,लखनऊ, श्री एस.एम.शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-रायबरेली जं.-ऊँचाहार जं.रेल खंड पर स्थित समपारों (रेलवे क्रॉसिंग) व ट्रैक का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियावां कालाकांकर रोड स्टेशन पर पहुँच कर रात्रिकालीन स्टाफ की सजगता का निरीक्षण करते हुए स्टेशन मास्टर से ट्रेन संचालन संबंधित संरक्षा एवं सुरक्षा के ज्ञान को परखा। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रेल खंड की संरक्षा, सुरक्षा, और संचालन स्थिति का जायजा लेना था।
निरीक्षण के दौरान, मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया –
• परियावां कालाकांकर रोड स्टेशन-अरखा स्टेशन के मध्य चल रहे रेलवे ट्रैक के रख रखाव कार्य का जायज लिया तथा वहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों से उनके कार्य के बारे मे जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
• सिग्नलिंग उपकरणों की कार्यशीलता और विश्वसनीयता की विस्तारपूर्वक जांच की गई ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सही तरीके से काम कर रहे हैं ।
• रेलवे क्रॉसिंग की सुरक्षा और संचालन की भी समीक्षा की गई एवं क्रॉसिंग पर तैनात कर्मचारियों से उनको कार्य से संबंधित ज्ञान व उनके द्वारा रात्रि मे किए जा रहे कार्यों के प्रति सजगता को परखा गया एवं रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
• इस निरीक्षण के दौरान, मण्डल रेल प्रबन्धक ने ट्रैकमैन/रेलवे कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने रेल खंड की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए और कर्मचारियों को उच्चतम स्तर की सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसी के तहत इस प्रकार के निरीक्षण नियमित रूप से किए जाते हैं।