नई दिल्ली: किरण राव ‘लापता लेडीज’ की सफलता का जश्न मना रही हैं. डायरेक्टर ने सभी पटकथा लेखकों को खास संदेश दिया और बताया कि कैसे वे अपने पेशे में शीर्ष पर रह सकते हैं. 15वें कशिश प्राइड फिल्म फेस्टिवल के मौके पर मीडिया से बात करते हुए किरण राव ने कहा, ‘मुझे हमेशा लगता है कि कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो अच्छा प्रदर्शन करती हैं और कुछ नहीं कर पाती. उपयोगी बने रहने के लिए आपको कुछ ऐसा बनाना होगा जो एक दर्शक के दिल में उतर जाए.’
किरण राव मानती हैं कि एक अच्छी कहानी वह है, जिसके साथ आप जुड़ते हैं, कुछ ऐसा जिसके बारे में बात करना आपको दिलचस्प और महत्वपूर्ण लगता है. किरण ने दर्शकों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘लोगों के पास अब कई सारे ऑप्शन हैं. कई तरह के कंटेट तक उनकी पहुंच आसान हो गई है. एक फिल्म निर्माता के रूप में मुझे लगता है कि आपको अपने पेशे में शीर्ष पर रहने की जरूरत है. यदि आप अच्छे हैं और ऐसी कहानियां बनाते हैं जो दिलचस्प हो, तो आप एक अच्छे कहानीकार होंगे. फिर चाहे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे हों या फिल्म बना रहे हों.’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘लापता लेडीज’ 4 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस से लगभग 21 करोड़ रुपये कमाए हैं.
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 21:43 IST