कुल 65 महिला कर्मियों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण दिया गया चिकित्सकीय परामर्श
लखनऊ। “वर्ड हाईपरटेंशन डे” के अनुपालन में आज दिनांक 17 मई 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, उत्तर रेलवे, लखनऊ के सभागार में मंडलीय कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य के उद्देश्य से एक हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कर्मियों के ब्लड प्रेशर, शुगर, वज़न, आँख एवं दंत रोगों सहित अन्य रोगों की जांच की गई।
कर्मचारी हित के प्रबल समर्थक मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा की प्रेरणा से आयोजित इस कैम्प में महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण करते हुए कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा उनकी चिकित्सा संबंधी समस्याओं का निदान किया गया साथ ही आने वाले रोगियों को उनके रोग के अनुसार खानपान की शैली अपनाने, उनकी दिनचर्या, आहार-विहार, दवाओं के प्रयोग तथा नियम-संयम बरतने के विषय में भी चिकित्सकों द्वारा परामर्श देते हुए इनका पालन करने की सलाह दी गई। जैसा कि ज्ञात है कि रेलवे पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रत्येक स्थिति से तालमेल बिठाते हुए दिन-रात राष्ट्र की सेवा में निरंतर समर्पित रहती है तथा रेलवे की जटिल एवं लगातार चलने वाली कार्यप्रणाली का प्रभाव कर्मचारियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
उत्तम स्वास्थ्य होने पर ही किसी रेलकर्मी द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपनी ड्यूटी का पालन करते हुए सर्वोत्तम रेल कार्य किया जा सकता है। अतः महिला कर्मियों के आदर्श स्वास्थ्य की दिशा में आयोजित किया जानेवाला आज का यह हेल्थ कैम्प अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। चिकित्सालय के अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में संचालित किए जाने वाले इस हेल्थ कैम्प में कुल 65 महिला कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको परामर्श दिया गया।