रेलखंड की संरक्षा को परखा एवं अमृत भारत स्टेशन योजनान्तर्गत आने वाले स्टेशनों के विकास कार्यों की प्रगति से हुए अवगत
लखनऊ। आज दिनांक 17 मई 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-रायबरेली-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-जंघई-फूलपुर-ऊंचाहार-लखनऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा एवं इस रेलखंड पर स्थित अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले गौरीगंज, अमेठी एवं फूलपुर स्टेशनों पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं, परिचालन प्रणाली सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया। उत्तर भारत में पड़ने वाली भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए इस निरीक्षण में दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलवे ट्रैकों के अतिरिक्त रखरखाव के प्रति सदैव सजग एवं सतर्क रहते हुए ट्रैकों की निरंतर निगरानी करते हुए इनको संरक्षित रखने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने इस रेलखंड पर स्थित सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्री सुविधा के तहत पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन एवं समुचित मात्रा में पीने के पानी की निरंतर उपलब्धता हेतु संबंधितों की निर्देश दिए। आज के इस निरीक्षण के प्रमुख बिन्दु निम्नवत हैं;-
• मण्डल रेल प्रबंधक ने गंगागंज के समीप बनने वाले रेल अन्डर ब्रिज के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा गेट संख्या 158-c का निरीक्षण किया। इसके उपरांत गौरीगंज स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता, प्रतीक्षालय, पार्किंग, यात्री सुविधाओं, विद्युत उपकरणों तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को परखा तथा यात्रियों से संवाद करते हुए उनको UTS app द्वारा QR कोड के माध्यम से टिकट खरीदने तथा भुगतान हेतु प्रेरित किया।
• अमेठी स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को परखा एवं स्टेशन परिसर तथा प्लेटफॉर्म, पार्किंग, प्रसाधन कक्षों, खानपान के स्टॉल, पूछताछ कार्यालय इत्यादि का अवलोकन किया तथा अपने आवश्यक निर्देश पारित किए।
• निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले बादशाहपुर एवं जंघई स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा फूलपुर में स्थित IFFCO प्लांट में पहुंचकर रेलवे की साइडिंग का अवलोकन किया तथा वहाँ के अधिकारियों से रेलसंबंधी वार्तालाप किया और इस दौरान वृक्षारोपण भी किया। तदोपरांत उन्होंने फूलपुर स्टेशन पर आकर स्टेशन एवं परिसर का अवलोकन, कार्यालयों का निरीक्षण तथा यात्री सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के विकास कार्यों से अवगत हुए तथा इस संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। आज के इस निरीक्षण में विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्षों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।