प्रयागराज. बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स की जानी-मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी इन दिनों संगम नगरी प्रयागराज आई हुई हैं. वह उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र यानी एनसीडीसी में आयोजित हो रही रंगमंच की वर्कशॉप में कलाकारों को टिप्स दे रही हैं. एक खास मुलाकात में हिमानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उस वादे को पूरा भी करते हैं. यही वजह है कि लोगों को पीएम मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा है कि 10 साल के पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में बड़ा बदलाव हुआ है. चाहे अयोध्या में 500 वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की बात हो या फिर जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने की बात. पीएम मोदी ने बड़े से बड़ा काम करके खुद को साबित किया है. हिमानी शिवपुरी ने कहा है कि पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व में आज भारत देश का मान और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. लोग भारत की ताकत को पहचानने लगे हैं.
हिमानी शिवपुरी ने पीएम मोदी और सीएम योगी को एक संन्यासी बताते हुए कहा है कि वह बगैर किसी स्वार्थ के देश की सेवा कर रहे हैं. एनडीए का 400 पार का लक्ष्य जरुर पूरा होगा और पीएम मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर हिमानी शिवपुरी ने सीएम योगी का आभार जताया और कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी बन जाने से कलाकारों को इससे काफी फायदा होगा. इससे उन्हें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की ओर भागना नहीं पड़ेगा.
गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने 200 से ज्यादा फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. उनकी फिल्म इंडस्ट्री में चरित्र अभिनेत्री के रूप में खास पहचान है. प्रयागराज आने पर हिमानी शिवपुरी संगम जाना नहीं भूलीं. उन्होंने जहां संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वही बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन पूजन भी किया.
इस मौके पर उन्होंने बताया कि पहले भी वह प्रयागराज फिल्म की शूटिंग की सिलसिले में आई थी. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर को लेकर भी विस्तार से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के शहर में आकर अच्छा महसूस कर रही हूं. हिमानी शिवपुरी के मुताबिक उन्होंने बॉलीवुड में स्थापित लगभग हर कलाकार के साथ काम किया है, जिसमें खासतौर पर शाहरुख खान, सलमान खान और अनिल कपूर से लेकर तमाम बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. हालांकि उनकी ख्वाहिश है कि वह मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में मशहूर आमिर खान के साथ भी काम करें. हिमानी शिवपुरी इंडस्ट्री में अब तक किए गए अपने काम से संतुष्ट नजर आती है. लेकिन उनका कहना है कि एक कलाकार के लिए हर दिन एक नई चुनौती बनी रहती है, इसलिए वह हमेशा नई-नई भूमिका एक करना पसंद करती हैं.
मूल रूप से देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हिमानी शिवपुरी के मुताबिक उन्हें राजनीति के लिए ज्यादा समय तो नहीं मिल पाता है लेकिन 2016 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी. कुछ जगहों पर उन्होंने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी किया था लेकिन अब उन्हें अपने काम की वजह से ज्यादा समय नहीं मिल पाता है.
प्रयागराज दौरे को लेकर हिमानी शिवपुरी ने कहा है कि प्रयागराज में भी काफी बदलाव देख रही हैं. यहां के सकारात्मक बदलाव को लेकर भी हिवानी शिवपुरी ने खुशी जताई है.
Tags: Prayagraj News, UP news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 17:58 IST