बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना के स्टेडियम मे शनिवार शाम लगभग 6 बजे सीएसआर द्वारा संचालित समर आरोहण कैम्प वर्ष 2024 का भव्य शुभारंम परियोजना प्रबंधक इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षा मे किया गया। एक माह की अवधि तक चलने वाले इस नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों एवं युवाओं को विभिन्न खेल कूद विधाओं, क्रिकेट, एथलेटिक्स, फुटबॉल, इत्यादि सिखाया जायेगा। कैंप मे बच्चों एवं युवाओं का उत्साह देखते ही बनराहा था। मुख्य अतिथि ने बताया कि आरोहण समर कैंप का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को खेल-कूद एवं मस्ती के साथ साथ रचनात्मकत निखार के लिए अवसर प्रदान करना है। “आरोहण” से बच्चों व युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायता मिलेगी।
बीना के”आरोहण समर कैंप”के माध्यम से लगभग 660 से अधिक बच्चों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है । अंत मे चौकी इंचार्ज ने सुरक्षा हेतु बताया कि छोटे छोटे बच्चों के साथ गार्जियन अवश्य आए और किसी ने इस दौरान अभद्रता की तो छोड़ा नहीं जायेगा।सत्य प्रकाश, अजय सिंह इथेलेटीक, असरफ अली क्रिकेट, हरिशंकर क्रिकेट आदि कोच बच्चों को प्रशिक्षण देने के काम करेंगे। कार्यक्रम मे परियोजना के जेसीसी सदस्य, एचओडी, कार्मिक अधिकारी, चौकी इंचार्ज धर्मनाथ सिंह, अभिभावक, बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे।