पाकबड़ा हादसे में घायल
– फोटो : संवाद
विस्तार
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर लोधीपुर राजपूत गांव स्थित सीएनजी पंप के पास खड़ी रोडवेज बस में पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सिपाही सतेंद्र गिरी (30) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। बुलंदशहर निवासी सिपाही सतेंद्र गिरी पीलीभीत जनपद में तैनात था।
यह हादसा शनिवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ था। बरेली डिपो की रोड़वेज बस सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। सवारियों ने पेशाब करने के लिए चालक से बस रुकवा ली थी। चालक ने बस हाईवे किनारे रोक ली थी।
सिपाही सतेंद्र गिरी, रामपुर निवासी सुमेरी लाल, बागपत निवासी आदिल और हापुड़ निवासी राजीव बस से उतरकर पेशाब करने जाने लगे। इसी दौरान पीछे से आए बेकाबू कैंटर ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी। बेकाबू कैंटर सिपाही और अन्य सवारियों को कुचलता हुआ रोडवेज बस में जाकर घुस गया।
हादसे में सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पाकबड़ा थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सिपाही सतेंद्र गिरी बुलंदशहर जनपद के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के अशरफाबाद निवासी था। वह पीलीभीत में डायल यूपी 112 में तैनात था। सतेंद्र ड्यूटी कर अपने घर जा रहा था।