दुद्धी/सोनभद्र। क्षेत्र पंचायत दुद्धी के विभिन्न गांवों में छ्ठ घाटों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें मानक के विपरित काम कराया जा रहा है। मौके पर टेक्नीशियन व्यक्ति नही था जो सही अनुपात में सीमेंट बालू का मिश्रण का अनुपात बता सके। ठेकेदार के चहेते लोग मनमानी ढंग से कार्यों को अंजाम दे रहे है। जिससे मानक के विपरित कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा कहा जाता है कि डाला बोल्डर 80 प्रतिशत है वही खंड विकास अधिकारी दुद्धी से बात करना चहा गया लेकिन बात नही हो सका। खजुरी घाट के निर्माण अचार संहिता लागू होने के बाद से चालू होने की चर्चा है। जिसपर कई ग्रामीणों ने बताया कि घाट के निर्माण में घाटों पर बन रहे सीढ़ियों का गिट्टी डाल कर पिटाई भी नही की जाने की मामला सामने आ रही है जो कुछ दिन बाद घाटों पर बने सीढ़ियां दब जाती है। जनहित में कार्यों का गुणवत्ता का जांच कराते हुए सही ढंग से टेक्नीशियन अधिकारी के उपस्थिति में निर्माण कार्य कराई जाए| इसकी भी जांच कराई जाए कि ठिकेदार कहा से बोल्डर तुड़वा है। ग्रामीणों ने डीएफो का ध्यान आकृष्ट किया है।