कोरोना के जोखिमों को लेकर रहें सावधान
महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के अलावा गुजरात में 23, राजस्थान में 21, ओडिशा में 17, उत्तराखंड में 16 और गोवा में 12 लोगों में KP.2 वैरिएंट के कारण संक्रमण की पुष्टि की गई है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा, कोरोना के इस नए वैरिएंट के कारण बढ़ते जोखिमों को लेकर सभी लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। सुरक्षात्मक तौर पर मास्क लगाने और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते रहना जरूरी है। हम अभी संक्रमण के शुरुआती दौर में हैं, अभी से अगर सावधानी बरती गई है तो मामलों में उछाल आने से रोका जा सकता है।
————–
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।