मीरजापुर/जिगना। थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 12.05.2024 को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अज्ञात के विरूद्व वादिनी की नाबालिक पुत्री के अपहरण के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-68/2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। जिसके क्रम में पुलिस टीमों द्वारा बालिका की बरामदगी हेतु तलाश/खोजबीन की जा रही थी कि दिनांकः 14.05.2024 को ग्राम मुराजपुर गांव में ही स्थित बालिका के दूसरे घर में रखी उपली में उसका शव प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा तत्समय घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांकः 20.05.2024 को थाना जिगना पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त बडकू उर्फ गोविन्द पुत्र शिवप्रसाद निवासी मुराजपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। थाना जिगना पर पंजीकृत उक्त अभियोग में साक्ष्यों के आधार पर धारा 302,201 भादवि की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।