दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली पुलिस ने एक विधवा महिला से तीन से चार बार मे पैंतीस हजार पांच सौ रुपये ठगी के आरोप में शाहगंज निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को दिए गये तहरीर में कोतवाली क्षेत्र के दुमहान गांव निवासिनी आशा देवी पत्नी स्वर्गीय अखिलेश ने पुलिस को दिए तहरीर में अवगत कराया है कि 20 मार्च को गांव का ही रहने वाला रामजन्म पुत्र अछेयव मेरे घर आकर बताये कि आपका 5 लाख़ 65 हजार का चेक आया है। चोपन से सर जी का फोन था तभी उसने फोन पर एक व्यक्ति से बात कराया तो उसने बताया कि आपके पति के मृत्यु होने के बाद उनके नाम से चेक आया है। तब मैंने अपने मोबॉइल नम्बर से 9935455010 पर बात किया तो उस व्यक्ति ने हमें 30 हजार पांच सौ रुपये लेकर चोपन आने को कहा, उक्त रकम जमा करने के बाद आपको चेक मिलेगा। पीड़िता ने दो दिन मे चोपन जाकर उक्त व्यक्ति को 30 हजार पांच सौ रुपये दे दिया। उक्त व्यक्ति ने पीड़िता को कहा कि आप घर जाए वह चेक पर साइन कर चेक को उसके घर भेज देगा। कुछ दिनों बाद उस व्यक्ति ने दुमहान पीड़िता के घर आकर चेक देने के एवज में 10 हजार रुपये देने की मांग की,तब पीड़िता ने कहा कि उसे विश्वास कैसे होगा कि वह उसे चेक देगा तो उसने अपना आधार कार्ड दिखाया जिस पर नाम पता राजेन्द्र पटेल पुत्र ईश्वर प्रसाद निवासी पेटराही थाना शाहगंज,जिला सोनभद्र लिखा था। उस कार्ड पर उस व्यक्ति की फ़ोटो भी लगा था,इसके बाद उक्त व्यक्ति ने पीड़िता को चोपन बुलाया और वहां किसी एकांत गली में ले जाकर उससे पैसे की मांग की। गलत आदमी होने की शंका होने पर पीड़िता ने उस व्यक्ति से दिए गए पैसे की मांग की तो उसने धमकी दी कि अगर पैसा नही दोगी तो जान से मार देंगे। डर के मारे पीड़िता ने 5 हजार रुपये और उसे देकर वहां से किसी तरह से छुटकारा पायी। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी राजेन्द्र पटेल पुत्र ईश्वर प्रसाद निवासी पेटराही थाना शाहगंज के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 ,419,420 ,504 ,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई है।