अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के स्कूल के 12वीं में फेल और कम अंक पाने वाले छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी समस्याएं परीक्षा नियंत्रक के सामने रखीं। छह दिन में तीसरी बार छात्रों ने प्रदर्शन किया है।
20 मई को 50-60 की संख्या में 12वीं में फेल और कम अंक पाने वाले छात्र पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्याएं विवि के अधिकारियों के समक्ष रखी। अधिकारियों ने कहा कि अगर उन्हें लग रहा है कि कम अंक मिले हैं, तो उसका पुनर्मूल्यांकन करा लें। मगर छात्रों का कहना है कि जानबूझकर फेल किया गया और कम अंक दिए गए हैं। एक-एक विषय में 40-45 अंक दिए गए हैं। ऐसे में उन्हें स्नातक में प्रवेश लेने में दिक्कत आएगी। नीट में भी यह अंक अड़चन पैदा करेंगे।
छात्रों ने कहा कि आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक नहीं दिए गए, जिसकी वजह से उनके भविष्य पर असर पड़ रहा है। शुक्रवार देर शाम कई छात्र बाबे सैयद पर प्रदर्शन करने पहुंचे। छात्रों ने कहा कि अंकों का समायोजन किया जाए, ताकि स्नातक में वह प्रवेश ले सकें। 15 मई को 12वीं के नतीजे आए थे। 94.07 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इसमें कुछ छात्र फेल हो गए थे और कुछ के अंक कम आए। जिससे आक्रोशित छात्रों ने बाबे सैयद पर हंगामा किया था।