भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने संन्यास को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मांसपेशियों में खिंचाव के उपचार के लिए लंदन जाने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी चोट से उबरने के बाद आईपीएल में अपने भविष्य पर फैसला करेंगे। सीएसके शनिवार को करो या मरो के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से करारी हार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
यह केवल तीसरी बार है जब पांच बार का चैंपियन आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंचा है। गत चैंपियन को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 27 रन की हार का सामना करना पड़ा और जैसे ही एमएस धोनी 13 गेंदों में 25 रन बनाकर मैदान से बाहर निकले, उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि धोनी लंदन में सर्जरी होने के बाद ही संन्यास के बारे में फैसला करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धोनी मांसपेशियों में दर्द की सर्जरी के लिए लंदन जा सकते हैं। आईपीएल 2024 में उन्हें मांसपेशियों में दर्द से जूझना पड़ा था। वह पूरी तरह से फिट नहीं है, लेकिन क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं और वह उपचार के बाद ही अपने भविष्य के बारे में फैसला करेंगे। उन्हें ठीक होने में पांच से छह महीने लगेंगे। छह सात महीने बाद मेगा ऑक्शन भी होना है। अगले साल के आईपीएल के लिए इस साल दिसंबर आखिरी में मेगा ऑक्शन हो सकता है, जिसमें मौजूदा नियमों के मुताबिक, एक टीम को सिर्फ चार खिलाड़ी को रिटेन करने की इजाजत होती है।
आईपीएल 2024 के लीग राउंड के 68वें मैच में 219 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी थी। लीग राउंड में आरसीबी और चेन्नई के 14-14 अंक थे, लेकिन आरसीबी चेन्नई से बेहतर नेट रन-रेट के कारण प्लेऑफ बर्थ को सील करने में कामयाब रही। सीएसके के आईपीएल में अपने अभियान को समाप्त करने के साथ फैंस और एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि यह धोनी का अंतिम सीजन हो सकता है। हालांकि, इन कयासों के बीच धोनी अपने घर रांची लौट आए हैं।