लखनऊ। कंट्रोल में कार्यरत कंट्रोलरों व कर्मचारियों के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है। आज दिनांक 22 मई 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री एस. एम. शर्मा ने कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए लखनऊ मण्डल कंट्रोल में एक स्टाफ प्रोत्साहन की अनूठी पहल की शुरूआत की। इसके अंतर्गत कंट्रोल में कार्यरत कंट्रोलरों व कर्मचारियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक कर्मचारी को ‘स्टाफ ऑफ़ द मंथ’ का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके लिए मण्डल कंट्रोल में एक पट्टिका लगाई गयी है जिस पर पुरस्कृत किये गये कर्मचारी की फोटो और उसके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य का विवरण रहेगा। साथ ही उस कर्मचारी को रेल प्रशासन की तरफ से नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक श्री एस. एम. शर्मा ने अवगत कराया कि कंट्रोल रेलवे परिचालन का नर्व सेंटर है। इस पहल से कंट्रोल के कर्मचारी अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। इस कार्य की शुरुआत वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव के प्रयासों से हुई है। अप्रैल माह में सर्वश्रेठ प्रदर्शन के लिए कंट्रोलर ,श्री राजेंद्र वर्मा को ‘स्टाफ ऑफ़ द मंथ’ का पुरस्कार प्रदान किया गया है।