Masik Shivratri 2024: सनातन धर्म में शिव (Lord shiva) को सभी देवताओं में प्रधान माना गया है. शिव कृपा से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए हर महीने की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (Masik shivratri) व्रत करने का विधान है.
सुखी दांपत्य(Happy married life), विवाह के लिए सुयोग्य वर और धन-धान्य की प्राप्ति के लिए मासिक शिवरात्रि व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. आइए जानते हैं इस साल ज्येष्ठ माह 2024 में मासिक शिवरात्रि व्रत कब है.
ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि 2024 डेट (Jyeshtha Masik Shivratri 2024 Date)
ज्येष्ठ माह में मासिक शिवरात्रि 4 जून 2024 को मनाई जाएगी. शास्त्रों के अनुसार शिव कृपा पाने के लिए देवी लक्ष्मी (Laxmi ji), इन्द्राणी, सरस्वती, गायत्री, सावित्री, सीता, पार्वती और रति ने भी ये व्रत किया था.
जून में मासिक शिवरात्रि 2024 मुहूर्त (Jyeshtha Masik Shivratri 2024 Muhurat)
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 4 जून 2024 को रात 10 बजकर 01 मिनट पर शुरू हो रही है. अगले दिन 5 जून 2024 को रात 07 बजकर 54 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी.
- रात्रि पूजा का समय – 4 जून, रात 11.59 – प्रात: 12:40, 5 जून
मासिक शिवरात्रि का धार्मिक महत्व (Masik Shivratri Vrat Significance)
मासिक शिवरात्रि व्रत शिव जी को बेहद प्रिय है, क्योंकि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर ही शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. साथ ही इस दिन पहली बार भोलेनाश शिवलिंग रूप में प्रकट हुए थे.
मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि की रात शिवलिंग के स्पर्श मात्र से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है, क्योंकि इस दिन रात्रि काल में शिव जी पत्नी सहित शिवलिंग में वास करती हैं. दुख, दोष, रोग से मुक्ति और वैवाहिक जीवन में खुशहाली, आर्थिक लाभ के लिए मासिक शिवरात्रि व्रत करने की सलाह दी जाती है.
Apara Ekadashi 2024: अपरा एकादशी 2 या 3 जून कब ? नोट करें सही डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.