सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं उप निर्वाचन विधान सभा दुद्धी को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने लिये मतदान में प्रयुक्त होने वाली ई0वी0एम0 और वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर में हो रहा है, ई0वी0एम0 में हो रहे कमिशनिंग कार्य का सामान्य प्रेक्षक जे0जया लक्ष्मी (आई0ए0एस0) एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, ने निरीक्षण किया और ईवीएम मशीनों में प्रत्याशियों के आवंटित चुनाव चिन्ह को सेट अपलोड, सील की प्रक्रिया की सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की, इस दौरान प्रेक्षक महोदय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कमिशनिंग का कार्य सम्पादित किया जाये सम्बन्धित अधिकारी निर्वाचन आयोग के नियमानुसार प्रक्रिया सम्पन्न कराये, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमिशनिगं कार्य हेतु चिन्हित परिसर के आसपास अनाधिकुत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रखें और कमिशनिंग हाल में चुनाव आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जाय। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, लाइजनिगं आफफिसर सरिता सिंह, साधना मिश्रा व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।