Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी का व्रत सभी एकादशी (Ekadashi 2024) के व्रतों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. यह व्रत ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month) के शुक्ल पक्ष में पड़ता है. इस व्रत को रखने का बहुत महत्व होता है.
बिना पानी के व्रत को निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) कहते हैं और निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2024) का उपवास किसी भी प्रकार के भोजन और पानी के बिना किया जाता है.
प्रचंड गर्मी के बीच इस कठिन व्रत को नियम के साथ रखने की वजह से इस व्रत को सभी एकादशी के व्रत में सबसे कठिन माना जाता है.
निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2024) व्रत को करते समय श्रद्धालु लोग भोजन ही नहीं बल्कि पानी भी ग्रहण नहीं करते हैं.
निर्जला एकादशी 2024 व्रत तिथि (Nirjala Ekadashi 2024 Vrat Tithi)
- पंचाग के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत तिथि 17 जून, 2024 सोमवार को सुबह 04.43 मिनट पर शुरु हो जाएगी,
- जो 18 जून, 2024 मंगलवार सुबह 06.24 मिनट पर समाप्त होगी.
- इस वजह से निर्जला एकादशी का व्रत उदयातिथि होने के कारण 18 जून को रखा जाएगा.
- निर्जला एकादशी व्रत के वारण व्रत रखने के अगले दिन किया जाएगा- सुबह 05.24 से लेकर सुबह 07.28 मिनट तक कर सकते हैं.
निर्जला एकादशी का महत्व (Importance of Nirjala Ekadashi 2024)
ऐसी मान्यता है जो श्रद्धालु साल की सभी चौबीस एकादशियों का व्रत नहीं रख पाता अगर वो केवल निर्जला एकादशी का व्रत रख लेता है तो उसे सभी एकादशी के व्रत रखने का फल प्राप्त होता है.
निर्जला एकादशी पर उपवास करना चाहिए क्योंकि निर्जला एकादशी उपवास करने से दूसरी सभी एकादशियों का लाभ मिल जाता हैं.
कैसे करें निर्जला एकादशी का व्रत (How to do Nirjala Ekadashi Vrat)
- निर्जला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, और व्रत का संकल्प लें.
- कोशिश करें इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें.
- पूजा घर को अच्छे से साफ करें और दीपक जलाएं.
- विष्णु जी की आराधना करें और भगवान को पंचामृत का भोग लगाएं.
- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
- व्रत कथा पढ़ें, आरती करें
- ओउम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें
- इस दिन दान का विशेष महत्व है, घड़े का दान करें.
- जरुरमंदों को अन्न, वस्त्र, जल, जूता, छाता, फल आदि का दान करें.
Nautapa 2024: चार दिन बाद सूरज उगलने लगेगा आग और तपने लगेगी धरती!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.