सोनभद्र। मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री रविन्द्र प्रसाद ने सतर्कता विभाग के अधिकारियों के साथ जयंत और बीना परियोजनाओं का दौरा किया और खदानों में कोयला परिवहन के लिए बनीं सड़कों पर विशेष ध्यान देने के साथ आगामी मानसून की तैयारियों का जायजा लिया। अपने भ्रमण के दौरान सीवीओ, एनसीएल ने जयंत क्षेत्र में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बीना क्षेत्र के दौरे पर उन्होंने मानसून से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों के कार्यों की जमीनी स्थिति जानने के लिए विभिन्न स्थानों से बीना खदान का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जयंत एवं बीना परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल का सतर्कता विभाग कंपनी में भ्रष्टाचार-उन्मूलन व निरंतर प्रक्रियाओं में सुधार हेतु कई कदम उठा रहा है, जिसमें औचक निरीक्षण, तकनीकी को बढ़ावा देना, प्रशिक्षण, निवारक सतर्कता जागरूकता एवं अन्य गतिविधियां शामिल हैं।