मऊ। समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के घोसी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव राय ने गुरुवार को रसड़ा क्षेत्र में कई चुनावी चौपालों और दलित सम्मेलन मैं सौभाग्य से सम्मिलित हुए। सिंगही में आयोजित दलित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि पांच सरकार में सरकार को बदलने का एक मौका मिलता है। पांच सालों में किसी को नौकरी नहीं मिली है। बेरोजगारी सबसे बड़ी महामारी हो गई है। उन्होंने बार-बार पेपर लीक होने की भी खिल्ली उड़ाई। साथ ही सरकार से मिलने वाले पांच किलो राशन की भी कलई खोली। उन्होंने बताया कि यह राशन तो पहले की सरकारों में भी मिलता रहा। 50 रुपए के राशन की जगह पर सरकार चार सौ का सिलेंडर अब 1200 रुपए में दे रही है, लेकिन इसे पाने के लिए छह आधार कार्ड बनवाना होगा, जिसके लिए छह मोबाइल रिचार्ज करवाने होंगे। इस तरह से 50 रुपए के अनाज की जगह दो हजार रुपए वसूल कर लेती है। उन्होंने संविधान बचाने की भी गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि पूर्वजों की संपत्ति बचाकर रखा जाता है लेकिन यह सरकार बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के संविधान को ही खत्म करने में लगी है। यदि आप सब के आशीर्वाद से दिल्ली के सदन में पहुंचा तो राजीव राय की आवाज में आप सबकी आवाज होगी। उन्होंने अठिलापुर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि युद्ध में जाने से पहले जैसे बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया जाता है। उसी तरह से आशीर्वाद मांगने आया हूं। सिसवार कला जाम में उन्होंने कहा कि मैं इसलिए भी आपसे आशीर्वाद मांगने का हकदार हूं क्योंकि मैं हारने के बाद भी कहीं नहीं गया लेकिन प्रतिद्वंद्वी बलिया, बनारस और यहां तक चले आए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना, महामारी, बाढ़ और कटान के समय आप लोगों की सेवा में लगा रहा। आंकड़े बता रहे हैं कि सरकार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।
परसिया में आयोजित कार्यक्रम को पूर्व एमएलसी विजय यादव, चंद्रशेखर सिंह, राणा सिंह, महेंद्र चौहान, शिव प्रसाद, बेचू मास्टर, श्री प्रकाश त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया जबकि राजेश राम, राधेश्याम, अवधेश राम, दुर्ग विजय, लाल बिहारी गुप्ता, मेवालाल यादव, तुलसी चौहान आदि माल्यार्पण कर राजीव राय का स्वागत किया। वहीं सिंगही में समाजवादी महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव जुही सिंह, बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती, डॉ संतोष राम, बीरबल राम, जुही सिंह, लीना सिंह, आदित्य राम, मुन्ना राम, बच्चन प्रसाद, डॉ प्रमोद यादव, जितेंद्र परशुराम, डॉ संजय पासवान आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। अठिलापुर में रवी शंकर गुप्ता, सुभाष यादव, गुड्डू सिंह, लाल मोहन मास्टर साहब, रामनाथ यादव, मोहन प्रजापति, जेपी सिंह मास्टर साहब, जेपी यादव, राजेश यादव आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सिसवार कला जाम में पूर्व प्रमुख सुदीप सिंह, हरे राम शर्मा, रवीन्द्र यादव, रवीन्द्र सिंह, अखिलेश प्रजापति, राजन कन्नौजिया आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।