एस जयशंकर
– फोटो : एएनआई
विस्तार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुलासा किया है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की मांग विदेश मंत्रालय को 21 मई को मिली है। विदेश मंत्री का यह खुलासा ऐसे वक्त सामने आया है, जब कर्नाटक के गृहमंत्री ने दावा किया कि प्रज्ज्वल का पासपोर्ट रद्द करने की मांग पर केंद्र सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसे लेकर सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है।
विदेश मंत्रालय ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को जारी किया नोटिस
विदेश मंत्री ने बताया कि पासपोर्ट रद्द करने की मांग मिलते ही मंत्रालय ने 23 मई को उस पर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं विदेश मंत्रालय ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को नोटिस भी जारी कर दिया है, जिसमें उनसे पूछा गया है कि उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में प्रज्ज्वल रेवन्ना मुख्य आरोपी हैं। आरोप है कि प्रज्ज्वल ने कई महिलाओं का शारीरिक शोषण किया। जिनमें से कई के साथ दुष्कर्म किया गया। महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए गए।
प्रज्ज्वल हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और 27 अप्रैल को मतदान होते ही वे राजनयिक पासपोर्ट पर जर्मनी रवाना हो गए थे। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि राजनयिक पासपोर्ट पर यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया हुआ है। अब प्रज्ज्वल को वापस भारत लाने के लिए उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही एसआईटी की अपील पर सीबीआई ने इंटरपोल से प्रज्ज्वल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया है।
सीएम ने कुमारस्वामी पर लगाए आरोप
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी डीके शिवकुमार के खिलाफ आरोप लगाकर प्रज्ज्वल के केस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम ने आरोप लगाया कि देवेगौड़ा परिवार ने ही प्रज्ज्वल को देश से भागने में मदद की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रज्ज्वल ने अपराध किया है लेकिन फिर भी कुमारस्वामी कहते हैं कि उनका भतीजा अपराधी नहीं बल्कि आरोपी है। पूर्व प्रधान मंत्री देवेगौड़ा की इस चेतावनी पर कि यदि उनका पोता प्रज्ज्वल भारत नहीं लौटा तो उसे अलग-थलग कर दिया जाएगा, सिद्धारमैया ने जानना चाहा कि क्या वह अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी के बिना देश छोड़ सकता है।