पायल कपाड़िया
– फोटो : एक्स
विस्तार
कान फिल्म महोत्सव की धूम हर जगह हैं। पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर 23 मई को 2024 कांस फिल्म फेस्टिवल में कॉम्पिटिशन सेक्शन में किया गया था। इस फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी फिल्म का प्रीमियर किया गया। यह फिल्म कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म है। 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन शानदार अवॉर्ड फंक्शन हुआ, जहां भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने इतिहास रच दिया। पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ने इस फेस्टिवल में ‘ग्रैंड प्रिक्स’ अवॉर्ड जीता है। बता दें कि ‘ग्रांड प्रिक्स पाल्मे डी’ अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। कान में फिल्म को 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं पायल कपाड़िया।
कौन हैं पायल कपाड़िया
पायल कपाड़िया एक भारतीय फिल्म निर्देशक हैं, जिनकी फीचर फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ कान फिल्म मोहत्सव के कॉम्पटीशन तक पहुंची है। 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में फीचर फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ ने सभी का दिल जीत लिया। दुनियाभर में पायल की इस फिल्म की चर्चा हो रही है। कान फेस्टिवल में ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर हुआ, जिसकी तारीफ में वहां पर मौजूद लोगों ने 8 मिनट तक खड़े होकर लगातार तालियां बजाईं। इस फिल्म के बेहतरीन निर्देशन का श्रेय पायल कपाड़िया को जाता है। इससे पहले पायल की फिल्म ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को 2021 में कान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए ‘गोल्डन आई’ अवार्ड मिला था। उनकी फिल्म आफ्टरनून क्लाउड्स एक ऐसी भारतीय फिल्म थी, जिसे 70वें कान फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया था। उन्होंने अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए 2024 के कान फिल्म फेस्टिवल में ‘ग्रैंड प्रिक्स’ अवार्ड जीता है।
परिवार और पढ़ाई
पायल कपाड़िया का जन्म मुंबई में हुआ था। पायल की मां का नाम नलिनी मालानी हैं। पायल ने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद पायल ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन पूरा किया। उन्होंने सोफिया कॉलेज से मास्टर डिग्री हासिल की। इसके बाद पायल कपाड़िया ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से निर्देशन के गुण सीखे।
‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ की कहानी
‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ एक फीचर फिल्म है। इसकी कहानी दो नर्सों (प्रभा और अनु) पर आधारित है, जो साथ में रहती हैं। प्रभा की शादी अरेंज्ड मैरिज हुई और उसका पति विदेश में रहता है। दूसरी तरफ अनु की शादी नहीं हुई है, लेकिन उसे एक लड़के से प्यार है। प्रभा और अनु अपनी दो दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाती हैं, जहां वो खुद को पहनाने की कोशिश करती हैं और फिर उन्हें आजादी के मायने समझ आते हैं। इस फिल्म में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, ऋधु हरूण, छाया कदम और अजीस नेदुमंगड़ जैसे सितारों ने बेहतरीन काम किया है।
2021 में शॉर्ट फिल्म को कान में मिला था अवॉर्ड
पायल कपाड़िया ने साल 2014 से लेकर 2024 तक चार शॉर्ट फिल्में बनाई हैं। उन्होंने ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ नाम की शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया था, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल में 2021 में दी गोल्डन आई अवॉर्ड मिला था। इसके आलावा उनकी शॉर्ट फिल्मों में ‘एंड व्हॉट इज द समर सेइंग’, ‘द लास्ट मैंगो बिफोर द मॉनसून’, ‘आफ्टरनून क्लाउड्स’ और ‘वॉटरमेलन, फिश एंड द हाफ घोस्ट’ शामिल हैं।