ट्रैफिक पुलिस ने ढूंढ कर लौटाया गुम हुई मोबाइल
लखनऊ। सफर के दौरान गुम हुई मोबाइल को पाकर दंपति के चेहरे पर फिर से खुशी लौट आई। जिसमें टीआई अभय राय शहीद पथ तिराहा की अहम भूमिका रही। उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए लोग काफी सराहना कर रहे हैं।
बता दें कि गाजीपुर निवासी श्रवण पाल कानपुर नौबस्ता से प्राइवेट वाहन पर बैठकर जैसे ही अमौसी एयरपोर्ट से आगे शहीद पथ तिराहा पर पहुंचे और बैठे वाहन छोड़ने के पश्चात उनकी मोबाइल उसी में छूट गया इस बात का जब तक उनको पता चला तब तक वाहन काफी दूर निकल गया। जिसकी शिकायत तिराहा स्थित यातायात बूथ पर उन्होंने किया।
प्रभारी टीआई कृष्णा नगर आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में सहायक टीआई कृष्णानगर अभय राय ने श्रवण पाल की शिकायत के अनुसार तत्काल कानपुर टीएसआई प्रदीप शर्मा से फोन पर वार्ता कर घटना से अवगत कराया। इस घटना में तत्परता दिखाते हुए सहायक टीआई अभय राय ने संबंधित वाहन चालक का पता लगाकर वाहन चालक से फोन को प्राप्त कर पिड़ित को दिया।
मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीआई अभय राय के द्वारा छानबीन शुरू कर और काफी मशक्कत के बाद उनका फोन देने से उनकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं। वहीं गुम मोबाइल पाकर पति पत्नी दोनों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आया जिसके लिए लखनऊ यातायात पुलिस को दंपति ने धन्यवाद दिया!