<p>सीरम इंस्टिट्यूट का नाम सुनते ही हमारे मन में एक ही नाम आता है – अदार पूनावाला. वे इस कंपनी के सीईओ हैं और उनके नेतृत्व में सीरम इंस्टिट्यूट ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. लेकिन अदार पूनावाला के परिवार का इतिहास भी बहुत दिलचस्प है. चलिए, जानते हैं उनके परिवार के बारे में कुछ खास बातें. </p>
<p><strong>अदार पूनावाला का परिवार</strong><br />अदार पूनावाला के पिता, डॉ. साइरस पूनावाला, सीरम इंस्टिट्यूट के संस्थापक हैं. उन्होंने 1966 में इस कंपनी की शुरुआत की थी. साइरस पूनावाला का सपना था कि वे सस्ती और प्रभावी वैक्सीन बनाकर दुनिया भर में बीमारियों से लड़ने में मदद करें. उनके इसी सपने को साकार करने में सीरम इंस्टिट्यूट ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. विलू पूनावाला, अदार पूनावाला की माता, एक समाजसेवी और उद्यमी हैं. उन्होंने सीरम इंस्टिट्यूट के शुरुआती दिनों में अपने पति साइरस पूनावाला का पूरा समर्थन किया. वे विभिन्न चैरिटी और समाजसेवा के कार्यों में भी सक्रिय रही हैं, जिससे समाज में उनका बड़ा योगदान है. </p>
<p><strong>जानें करियर के बारे में<br /></strong>अदार पूनावाला ने अपनी शिक्षा लंदन के वेस्टमिंस्टर स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर से पूरी की. इसके बाद वे अपने पिता के साथ कंपनी में शामिल हुए और धीरे-धीरे कंपनी के प्रमुख बन गए. उन्होंने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और वैश्विक स्तर पर इसकी पहचान बनाई.</p>
<p><strong>परिवार के अन्य सदस्य</strong><br />अदार पूनावाला की पत्नी का नाम नताशा पूनावाला है. नताशा एक जानी-मानी सोशलाइट और फैशन आइकॉन हैं. वे पूनावाला ग्रुप के कई समाजसेवी कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं. अदार और नताशा के दो बच्चे हैं – साइरस और दारियस. ये दोनों बच्चे अभी छोटे हैं, लेकिन उनका परिवार उन्हें भी सामाजिक और नैतिक मूल्यों के साथ बड़ा करने पर ध्यान दे रहा है.</p>
<p><strong>सीरम इंस्टिट्यूट की सफलता</strong><br />सीरम इंस्टिट्यूट आज दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. अदार पूनावाला के नेतृत्व में कंपनी ने COVID-19 वैक्सीन का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया और दुनिया भर के देशों में इसे पहुंचाया. उनके इस प्रयास की सराहना हर जगह हुई और भारत का नाम भी गर्व से ऊंचा हुआ. </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें :<br /><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/parenting/how-to-teach-your-single-child-to-stop-lying-tips-for-parents-2694991">इकलौता बच्चा बोलने लगा है झूठ तो ऐसे छुड़ाएं उसकी आदत, वरना जिंदगीभर होती रहेगी दिक्कत</a></strong></p>
<p> </p>
Source link