अनपरा/सोनभद्र। मुर्धवा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को रेणुकूट भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारिता दिवस व सातवां स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जाने माने लेखक और पत्रकार विजय विनीत ने वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता, दशा एवम दिशा विषय पर विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारों को हमेशा विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। इसके लिए जुनून और निर्भय होना जरूरी है। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता में हिंदी व्याकरण से सही शब्दों के चयन पर जोर देते हुए कहा कि शब्दो और व्याकरण की जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग में पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत बदलाव आए है। सभी पत्रकार को हमेशा समय के साथ साथ चलना है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर सवाल उठते है तो उठाने दीजिए आप यथार्थ, सही और ईमानदारी से लिखिए।
आरोग्य केंद्र की डा0 विभा ने पत्रकारिता की सराहना की और कहा की सरकार और समाज को सही दिशा और आईना दिखाने का काम चुनौती पूर्ण है। जाने माने पर्यावरण कार्यकर्ता और पत्रकार जगत नारायण विश्वकर्मा, शशि चौबे, नईम गाजीपुरी अशोक कनौजिया आदि ने समय चक्र के साथ पत्रकारिता में बदलाव की बात रखी और कहा कि पर्यावरण, प्रदूषण की समस्या जिले की मुख्य समस्या बन गई है। पेयजल संकट बढ़ा है। जिले में लिखने को बहुत कुछ है। अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान डा विभा, डा. लखन राम जंगली, अर्चना तिवारी, सहित समाज सेवियों और पत्रकारों को मुख्य अतिथि विजय विनीत तथा अन्य लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामाश्रय राय, पीयूष राय, सर्वेश सिंह अमिताभ मिश्रा, रामकुमार गुप्ता, किशन पांडेय, तालिब अंसारी, जी के मदान, अजय जौहरी, मस्त राम मिश्रा, अशोक दुबे, पंकज सिंह, राजकुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव, राम अनुज धर द्विवेदी सहित म्योरपुर, उर्जांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष आर पी सिंह, गोविंद मिश्रा, रोशन शर्मा, विजय विश्वकर्मा, गजेन्द्र गुप्ता, सुमंत सिंह डाला और मुख्यालय के दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। अध्यक्षता नईम गाजीपुरी और संचालन लल्लन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों को फूलमाला, प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।