जो बाइडन
– फोटो : ANI
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को हमास के आतंकवादियों से गाजा युद्ध विराम के बदले बंधकों को रिहा करने के नए इस्राइल प्लान पर सहमत होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस जानलेवा संघर्ष को खत्म करने का यही सबसे अच्छा तरीका है। बाइडन ने कहा कि संघर्ष विराम से मदद उन सभी लोगों तक प्रभावी ढंग से वितरित की जा सकेगी, जिन्हें इसकी जरूरत है।
बाइडन ने कहा, एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसी इस्राइल के लिए आजीवन प्रतिबद्धता रही है। एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जो युद्ध के समय इस्राइल गया है। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने ईरान द्वारा हमला किए जाने पर इस्राइल की रक्षा के लिए सीधे अमेरिकी सेना भेजी थी, मैं आपसे एक कदम पीछे हटने का आह्वान करता हूं। सोचें कि अगर यह क्षण चला गया तो क्या होगा। हम इस पल को खो नहीं सकते।
इस साल की शुरुआत में एक समझौते में छह हफ्ते के संघर्ष विराम के बदले गाजा में बीमार, बुजुर्ग और घायल बंधकों की रिहाई का आह्नान किया गया था। लेकिन इस समझौता तब खत्म हो गया था, जब इस्राइल ने युद्ध को स्थायी रूप से खत्म करने इनकार कर दिया था और गाजा के दक्षिण शहर राफा में हमले तेज कर दिए।
हमास ने गुरुवार को कहा कि उसने मध्यस्थों से कहा था कि वह इस्राइल की ओर से जारी आक्रामकता के दौरान किसी भी तरह की वार्ता में भाग नहीं लेगा। हालांकि, अगर इस्राइल युद्ध रोक देता तो वह पूर्ण समझौते के लिए तैयार था, जिसमें बंधकों और कैदियों की अदला-बदली शामिल थी।
गाजा युद्ध में इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम की व्यस्था करने के लिए मिस्र, कतर और और अन्य लोगों की मध्यस्थता में वार्ता बार-बार रुकी है। दोनों पक्षों ने संघर्ष विराम के समझौते में प्रगति न होने के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया था। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सुलाहकार जेक सुलिवन शुक्रवार को 17 देशों के राजनयिकों के साथ मुलाकात करेंगे, जिनके नागरिकों ने हमास ने बंधक बनाया है।
गाजा में मानवीय स्थिति गंभीर: एंटनी ब्लिंकन
इस बीच, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गाजा में मानवीय स्थिति को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि गाजा के भीतर मदद ठीक से वितरित नहीं हो पा रही है। गाजा में प्रवेश करने वाले ट्रकों की संख्या में कापी वृद्धि हुई है। प्राग में पत्रकारों से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि उत्तर में क्रॉसिंग को खोलने सहित सकारात्मक बदलाव हुए हैं। लेकिन मदद का वितरण प्रभावी ढंग से नहीं हो पा रहा है।