नई दिल्ली: नव्या नवेली नंदा के भाई अगस्त्य नंदा ने जोया अख्तर की फिल्म ‘दि आर्चीज’ से एक्टिंग की शुरुआत कर दी है. वे शुरू से एक्टर बनना चाहते थे. फिल्मी सितारों के बच्चों से लोग उम्मीद भी करते हैं कि वे मम्मी-पापा के नक्शे-कदम पर चलकर अपना करियर बनाएंगे, मगर नव्या नवेली नंदा का मिजाज काफी अलग है. वे बिजनेस में नाम कमाना चाहती हैं. वे 26 साल की हैं और एक सफल एंटरप्रिन्योर हैं. वे ‘आरा हेल्थ’ की को-फाउंडर हैं और एक एनजीओ भी चलाती हैं, हालांकि अब नव्या नवेली नंदा के बॉलीवुड डेब्यू की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं.
नव्या नवेली नंदा की मां श्वेता बच्चन नंदा ने उनके एक्टिंग करियर पर कहा कि बेटी में एक्ट्रेस बनने की कोई चाहत नहीं है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, श्वेता से एक इवेंट में बेटी नव्या के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया, तो वे बोलीं, ‘मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि नव्या क्या कर रही हैं. उनके पास बहुत काम है. वे कुशल हैं. मुझे नहीं लगता कि वे बॉलीवुड में काम करेंगी.’
नव्या 21 साल में बन गई थीं एंटरप्रिन्योर
नव्या ने हाल में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने बेहतर बैकग्राउंड पर बात की और बताया कि कैसे इसने उनके करियर को प्रभावित किया. नव्या जब 21 साल की थीं, तब से पिता निखिल नंदा के बिजनेस से जुड़ी हैं. स्टारकिड ने कहा, ‘जैसा सभी के साथ होता है, मेरी परवरिश ने भी मुझे गढ़ा है. अगर मैं 21 साल की उम्र में एंटरप्रिन्योर बन पाई, तो इसकी बड़ी वजह मेरा बेहतर बैकग्राउंड है. उम्मीद करती हूं कि कड़ी मेहनत के दम पर मैं अपने लिए एक दिन मौके बना लूंगी. मैं हर एक चीज के लिए शुक्रगुजार हूं.’