मुंबई: रवीना टंडन के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो जब से सामने आया है, तब से उनके फैंस परेशान हो रहे हैं. वीडियो में भीड़ एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर पर भड़कती नजर आ रही है और उन पर मारपीट का आरोप लगा रही है. अब इस कथित मारपीट मामले में एक नया घटनाक्रम सामने आया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि एक्ट्रेस की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी. रवीना जब कार से उतरीं तो उनके बीच बहस हुई.
जोन 9 के डीसीपी राज तिलक रोशन ने कहा, ‘रवीना घर लौट रही थीं. उनकी कार रिवर्स ले रही थी. पास से गुजरने वाली महिला उसके ड्राइवर पर भड़क गई और उसे सावधानी से कार चलाने को कहा. कार महिला से टच भी नहीं हुई, लेकिन दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.’ आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, DCP ने आगे बताया कि रवीना कार से उतरीं और बहस होने लगी. हमारे पास किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. इस वजह से कोई मामला नहीं बनता. किसी को कोई चोट नहीं आई है.
(फोटो साभार: X@mohsinofficail)
रवीना टंडन को आई चोट
रवीना टंडन ने दावा किया कि भीड़ ने उन पर हमला किया. उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि रवीना की कार के बील्डिंग में घुसने के बाद, भीड़ ने ड्राइवर से बाहर आकर बात करने की मांग शुरू की. जब स्थिति बिगड़ी तो रवीना ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इसी दौरान उन्हें चोटें आईं. इससे पहले, स्थानीय लोगों और एक्ट्रेस के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में स्थानीय लोगों ने रवीना और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला समेत तीन महिलाओं के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
रवीना टंडन के साथ हुई धक्का-मुक्की
वायरल वीडियो में आप रवीना टंडन को भीड़ को रोकने की कोशिश करते हुए देख सकते हैं. एक महिला उन पर मारपीट का आरोप लगाती दिख रही है, जिसके बाद कुछ लोग उग्रता से बर्ताव करते हुए दिखते हैं. रवीना टंडन फिर लोगों से उन पर हमला न करने की विनती करती हैं, फिर भी लोग उनके साथ धक्का-मुक्की करते हैं. वीडियो के अंत में एक शख्स कह रहा है कि उनकी मां, बहन और भांजी के साथ रवीना और उनके ड्राइवर ने मारपीट की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुंबई के कार्टर रोड पर रिजवी कॉलेज के पास हुई.
Tags: Raveena Tandon
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 16:59 IST