T20 World Cup 2024: ओमान बनाम नमीबिया मैच के परिणाम ने दर्शा दिया है कि टी20 विश्व कप 2024 रोमांच से भरपूर रहने वाला है. ओमान ने पहले खेलते हुए 109 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में नमीबिया भी निर्धारित 20 ओवरों में इतने ही रन बना पाई थी. सुपर ओवर की नौबत आई तो नमीबिया की ओर से बैटिंग डेविड वीजे ने की और गेंदबाजी करने भी वही आए. वीजे ने सुपर ओवर में नमीबिया की जीत में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया. डेविड वीजे 2021 से नमीबिया के लिए खेल रहे हैं, लेकिन उनकी दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुई कहानी बेहद दिलचस्प है. वो असल में दक्षिण अफ्रीका के लिए भी क्रिकेट खेले हैं, लेकिन ऐसी क्या बात हुई जिससे उन्हें नमीबिया के लिए खेलना पड़ा. ओमान के खिलाफ मैच में वीजे ने 3 विकेट लिए थे.
क्या है डेविड वीजे की कहानी?
डेविड वीजे का जन्म 18 मई 1985 को दक्षिण अफ्रीका के रूडेपोर्ट नाम के शहर में हुआ था. उन्होंने स्कूल लेवल पर क्रिकेट खेलना शुरू किया और आगे चलकर यूनिवर्सिटी लेवल पर भी क्रिकेट खेला. उन्होंने 2013 में एक टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वीजे ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 15 वनडे मैचों में 330 रन बनाए और 15 विकेट भी लिए. वहीं टी20 फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने 50 मैचों में 573 रन बनाए और कुल 54 विकेट लिए. टी20 क्रिकेट के 20 मैचों में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और अन्य मुकाबलों में नमीबिया का प्रतिनिधित्व किया है.
क्यों छोड़ना पड़ा दक्षिण अफ्रीका?
डेविड वीजे 2016 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले, लेकिन उससे अगले साल यानी 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स के साथ कोलपक डील साइन की थी. अब भला यह कोलपक डील क्या है? इस डील के तहत कोई क्रिकेट खिलाड़ी तब तक अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकता तब तक उसका काउंटी क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त नहीं हो जाता. वीजे की डील 3 साल की थी और ऐसे में वो दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेल सकते थे.
नमीबिया टीम को किया जॉइन
डेविड वीजे की ससेक्स के साथ डील 2020 में समाप्त हुई और उसके कुछ ही महीनों बाद खबर आई कि वो 2021 टी20 वर्ल्ड कप में नमीबिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. केवल टी20 क्रिकेट पर नजर डालें तो वीजे ने अब तक नमीबिया के लिए 30 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 481 रन निकले हैं. वहीं नमीबिया के लिए उन्होंने टी20 मैचों में 30 विकेट भी झटके हैं.
ओमान पर जीत के हीरो रहे डेविड वीजे
ओमान पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें डेविड वीजे ने 3.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. वो बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन सुपर ओवर में जरूर गेंद और बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन किया. सुपर ओवर में वीजे ने 4 गेंद में 13 रन बनाए, वहीं बाकी कसर जेरहार्ड इरासमस ने पूरी कर दी, जिन्होंने आखिरी 2 गेंद में चौका लगाया. वहीं नमीबिया की ओर से सुपर ओवर में गेंदबाजी भी वीजे ने ही की और 6 गेंद में 1 विकेट लेते हुए केवल 10 रन दिए.
यह भी पढ़ें: