बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शनि मंदिर बीना के पास तेज आंधी तूफान में बिजली का तार, पोल टूटकर रविवार को दोपहर लगभग 3:20 बजे गिर गयी थी जिसकी तत्काल जानकारी उपभोक्ताओं द्वारा जेई को दी गयी। इस पर जेई ने ग्राम जमशीला के जम्पर को कटवाकर हटा दिया गया और रात भर सभी ग्रामवासी गर्मी एवं उमस से परेशान रहे।
बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह दर्जनों लाइन मैन द्वारा कार्य में जुटकर दो पोल को खड़ा करने और तार को ठीक करने में लगे रहे परन्तु दिनभर में भी लाइन सप्लाई नहीं हो पायी और बिजली कर्मचारी कार्य में जुटे रहे। शाम तक बिजली सप्लाई करने की बात कही गयी। इनका आरोप है कि स्टूमेंट के अभाव में कार्य करने में काफ़ी परेशानी के साथ साथ काम में देरी भी होती है। इधर उपभोक्ताओं का आरोप है कि एक ओर जहाँ मुख्यमंत्री ने गर्मी एवं उमस को देखते हुए तार, पोल एवं किसी प्रकार के खराबी को तत्काल ठीक करने की बात कही है वहीं इनके आदेशों का खुलकर धज्जिया उड़ाई जा रही है। और बिजली उपभोक्ता गर्मी में बेहाल दिखाई दिए।