सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में विश्व पर्यावरण दिवस-2024 के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु जागरूकता रैली एवं विशाल पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। एनटीपीसी सिंगरौली में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस ‘भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’ थीम के अनुसार मनाया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में स्थित अंबेडकर भवन से कर्मचारी विकास केंद्र तक पर्यावरण रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर ने हरी झंडी के साथ रैली एवं विश्व पर्यावरण दिवस का शुभारंभ किया। तदुपरान्त कर्मचारी विकास केंद्र के प्रांगण में बालिका सशक्तीकरण अभियान-2024 की बालिकाओं के साथ पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आग्रह किया सभी अपने आस-पास पौधरोपण करें एवं पृथ्वी को हरित बनाने हेतु जागरूकता बढ़ाएँ।
पर्यावरण संरक्षण की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु बच्चों, गृहिणियों, कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, आसपास के स्थानीय समुदायों के लिए सप्ताह भर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे नारा लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गईं।
एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कदम जैसे एसओ2 उत्सर्जन के नये मानकों के पालन हेतु एफ़जीडी सिस्टम की स्थापना कार्य, एसपीएम उत्सर्जन कम करने हेतु ईएसपी का नवीनीकरण, जल संरक्षण के लिए ऐश वाटर रिसायक्लींग सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण हेतु डस्ट इक्स्ट्रेक्शन एण्ड सेपरेशन सिस्टम, 20 लाख से अधिक वृक्षारोपण, राख उपयोग वृद्धि हेतु एनएच के निर्माण एवं ऐश ब्रिक के निर्माण हेतु राख का प्रेषण, पर्यावरण अनुकूल हेतु 50 लाख राख के ईटों के निर्माण जैसे अनेकों सार्थक कदम उठाए गए है।
कार्यक्रम में श्री एलके बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, श्रीमती आरती बेहरा, बाल भवन प्रभारी, वनिता समाज, श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधक), श्री सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), वनिता समाज की अन्य सदस्याएँ, तथा अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के मानद प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।