व्लादिमीर पुतिन
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमेरिकी चुनाव में चाहे कोई भी जीत जाए, रूस-अमेरिका संबंधों के मामले में कुछ भी नहीं बदलेगा। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने जर्मनी को चेतावनी भी दी। पुतिन ने कहा कि रूस में लक्ष्यों पर हमला करने के लिए यूक्रेन को जर्मनी अपने हथियारों की सप्लाई कर रहा है। रूस के मुताबिक हमले में जर्मनी के हथियारों का इस्तेमाल करना एक ‘खतरनाक कदम’ होगा।
रूस और जर्मनी के संबंधों पर एपी की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने चेतावनी दी कि रूस पश्चिमी लक्ष्यों पर हमला करने के लिए दूसरे देशों को लंबी दूरी के हथियार दे सकता है।