शक्तिनगर/सोनभद्र। बैढ़न थाना अंतर्गत बलियरी मार्ग में गैस गोदाम के समीप 4 जून को नेहा इन्टरप्राईजेज में कार्य करने वाले मुनीम रामकुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना करीब साढ़े तीन लाख रूपये कैश लेकर एसबीआई बैंक शाखा बैढऩ में जमा करने आ रहे थे कि बलियरी मार्ग में गैस गोदाम के समीप स्कूटी सवार मुनीम को मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने साइड से टक्कर मारकर गिरा दिया और बैग लुटने का प्रयास करने लगे। लेकिन मुन्ना बैग को नही छोड़ा। वही एक लुटेरे ने मुन्ना पर चाकू ओं से वार पर वार कर रहे थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की 7 जून शुक्रवार को खुलासा हुआ जिसमें तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आप सभी को बता दें कि बाइक सवार 3 आरोपी मोटरसाइकिल से उतर कर मुनीम रामकुमार शुक्ला से लपटकर पैसों से भरा झोला छीनने लगे,जब उसने झोला नही छोडा तो आरोपियों ने मुनीम रामकुमार शुक्ला को चाकू मारा तथा एक आरोपी कट्टा दिखाकर कहा कि पैसों का बैग मुझे दे दो नही तो जान से मार दूंगा तब तक चाकू लिये व्यक्ति ने उसके दोनो हाथो में कई बार मारा लेकिन उसने झोला नही छोडा। जिससे रामकुमार शुक्ला पूरी तरह से घायल हो गया, तब तक आसपास के लोगों ने देखा कि दो व्यक्ति एक व्यक्ति को चाकू से मार रहे हैं,तो आसपास के कई लोग तीनों आरोपियों पर टूट पड़े इसके बाद तीनों आरोपी मोटरसाइकिल छोड़ दो पैदल और एक स्कूटी लेकर भाग गया वही उनका कट्टा वहीं घटना स्थल पर गिर गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय निवेदिता गुप्ता द्वारा गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पर आरोपियों द्वारा मौके पर छोडी गई मोटरसाईकल के संबंध मे जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त मोटरसाईकल भी आरोपियों के द्वारा एक दिन पूर्व 3 जून की रात्रि करीबन 09.00 बजे किसी व्यक्ति से सजहर के जंगल थाना जियावन से लूटी गई थी।