Ravi Pushya Nakshatra 2024: ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को बहुत ही शुभ माना गया है. ऋग्वेद में पुष्य नक्षत्र को मंगल कर्ता, वृद्धि कर्ता और सुख समृद्धि देने वाला भी कहा गया है. पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि और अधिष्ठाता बृहस्पति देव है.
शनि के प्रभाव से इस नक्षत्र का स्वभाव स्थायी या लंबे समय तक होता है. जून में गोल्ड, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरदीने का बेहद शुभ संयोग बन रहा है, जानें जून में खरीदारी के लिए पुष्य नक्षत्र की डेट, मुहूर्त.
रवि पुष्य नक्षत्र का महत्व (Ravi Pushya Nakshatra Significance)
पुष्य नक्षत्र गाय के थन से निकले ताजे दूध जैसा पोषणकारी, लाभप्रद व देह और मन को प्रसन्नता देने वाला होता है. हिंदू धर्म में दूध की तुलना वैदिक संस्कृति में अमृत के साथ की जाती थी. पुष्य नक्षत्र में शुरू किए गए सभी कार्य पुष्टि दायक, सर्वार्थसिद्ध होते ही हैं. मां लक्ष्मी (Laxmi ji) की कृपा बनी रहती है. कोई भी वस्तु की खरीदारी करने से वह स्थाई रूप से समृद्धि प्रदान करती है.
2024 में रवि पुष्य नक्षत्र कब ? (Pushya Nakshatra in June 2024)
9 जून 2024 को रवि पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. सभी मांगलिक कार्यों के शुभारंभ के लिए उत्तम माना गया है. पुष्य का अर्थ है पोषण करना और इसलिए ये नक्षत्र ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है. धन और समृद्धि की भारतीय देवी, लक्ष्मी का जन्म पुष्य नक्षत्र में हुआ था. रविवार में पुष्य नक्षत्र होने से इसमें सूर्य देव का प्रभाव होते हैं. इस नक्षत्र में किया गया कार्य सिद्ध हो जाता है.
मां लक्ष्मी करती हैं घर में वास
पुष्य नक्षत्र में एक नया बिजनेस शुरू करने, पूजा, हवन, होम, भूमि के लिए अत्यधिक शुभ मुहूर्त माना जाता है. पूजन, मांगलिक कार्य, दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना आदि. शास्त्र के अनुसार घर में नई वस्तुओं के साथ-साथ लक्ष्मी भी आकर लंबे समय तक निवास करती हैं.
Shani Jayanti 2024: शनि देव के 5 प्रसिद्ध मंदिर, यहां दर्शन मात्र से दूर होते हैं कष्ट
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.