बेबी (हिंदी नाटक)
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
बेबी (हिंदी नाटक)
कलाकार
पूजा मिश्रा
,
इंद्र सिंह राजपूत
,
रवि शर्मा
,
रवि चौहान
और
आदित्य सिंह
लेखक
विजय तेंदुलकर
निर्देशक
रवि शर्मा
निर्माता
द क्ले थियेटर कंपनी
मंचन
7 जून 2024
कान फिल्म फेस्टिवल में इस साल जिस एक हिंदी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा रही है, वह रही विजय तेंदुलकर लिखित फिल्म ‘मंथन’। फिल्म की पहली रिलीज के समय तेंदुलकर को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। ‘शांतता कोर्ट चालू आहे’, ‘घासीराम कोतवाल’ और ‘सखाराम बाइंडर’ जैसे चर्चित और कालजयी नाटकों के लेखक विजय तेंदुलकर को साल 1970 में ही साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका था। उनके नाटकों की अंतर्धारा इतनी मजबूत है कि सिनेमा के छात्रों के लिए उनके लिखे नाटकों का सामाजिक संदेश 21वीं सदी के 24वें साल में भी उतना ही सामयिक है, जितना आज से कोई पांच दशक पहले रहा होगा। मुंबई फिल्म नगरी की कड़वी सच्चाइयों को परत दर परत उधेड़ते विजय तेंदुलकर के नाटक ‘बेबी’ के हिंदी अनुकूलन का यहां मुंबई में शुक्रवार से शुरू हुए सृजन संगम नाट्य महोत्वस के पहले दिन मंचन हुआ। भीतर तक झकझोर देने वाले इस नाटक में नाट्यशास्त्र के वे सारे रस हैं, जो किसी नाटक को संपूर्ण बनाते हैं।