Indigo female employee suicide
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पति और ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग इंडिगो एयरलाइंस की महिला कर्मचारी वैजयंती ने बृहस्पतिवार को फंदा लगाकर जान दे दी थी। उनके पिता ने दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट इज्जतनगर थाने में दर्ज कराई है।
इज्जतनगर के धौरेरा माफी निवासी वैजयंती बरेली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस में ग्राउंड स्टाफ के रूप में तैनात थीं। पिता पप्पू श्रीवास्तव ने रिपोर्ट में जिक्र किया है कि बेटी की शादी 12 साल पहले पीलीभीत के बरखेड़ा के मूल निवासी रवि उर्फ राजेंद्र श्रीवास्तव से की थी।
उसके ससुराल वाले कम दहेज का ताना देकर झगड़ा करते थे। पंचायत के बाद उन्होंने बेटी को अपने घर के पास धौरेरा माफी में ही किराये का कमरा दिला दिया। मई में वैजयंती चार दिन की छुट्टी लेकर पति व आठ साल के बेटे के साथ ससुराल गई थीं।
वहां पति राजेंद्र, सास शोभा, देवर राहुल और ननद प्रियंका ने वैजयंती से दहेज में पांच लाख रुपये लाने के लिए कहा। वैजयंती ने कहा कि उन्हें जो सामान दहेज में मिला था, उसे आज तक उन्होंने नहीं देखा। इस बात पर वैजयंती को पीटा गया। परेशान होकर वैजयंती ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।